Top 50+ महाशिवरात्रि स्टेटस को WhatsApp पर साझा करें

महाशिवरात्रि स्टेटस (Mahashivaratri Status) :- मोबाइल एक ऐसा संसाधन है जिससे संबंधित के घर परिवार में खुशी, गम, उत्सव, birthday, Anniversary, death आदि की सूचना स्टेट्स से मिल जाती है। आजकल पति पत्नी की अनबन, पड़ोसी, रिश्तेदार से मनमुटाव तक मोबाइल Status उपलब्ध हो रहे है। ऐसे Time पर हिंदू सनातनी महा शिवरात्रि स्टेट्स Upload कर स्वयं भी खुश होते है  Share, Like और Seen करने वालो को भी महा शिवरात्रि का महत्व, महिमा बताते है जो कि धर्म प्रचार प्रसार में सहायक है।

Mahashivaratri Status

भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव को पवित्रता के साथ जो भी हिंदू सनातनी और शिव भक्त Mahashivaratri Status Upload करते है वास्तव में वो सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। हर हिंदू सनातनी Mobile User के लिए हम कुछ Status उपलब्ध करा रहे है। आशा है आप इनका Use करेंगे।

महाशिवरात्रि स्टेटस | Mahashivratri Status

maha shivratri quotes in hindi

महाशिव रात्रि whatsapp स्टेटस 2024

भगवान शिव की प्रिय महाशिवरात्रि Whatsapp status 2024 पर खुशियों को अपलोड कर सभी मोबाइल धारक को भगवान शिव का नाम स्मरण कराने का जिम्मा लेवे। Mahashivratri व्हाट्सएप स्टेट्स 2024 पर महा शिवरात्रि के कुछ Status प्रस्तुत कर रहे है –

शिवरात्रि स्टेटस | shivratri status

आज का आधुनिक युग वैज्ञानिक युग के साथ साथ सबसे ज्यादा Social Media युग है। आदमी का चरित्र, व्यवहार, संस्कार Social Media के माध्यम से सभी को अपनी पहचान दिलाता है। आपके अपने स्टेट्स, Like, Share आपके मन की चाह, पसंद, रुचि को प्रदर्शित करते है। आप यदि शिवरात्रि स्टेट्स अपलोड, share, Like करेंगे तो भगवान शिव में भक्ति रखने वाले आपसे social Media पर अवश्य जुड़ेंगे।

शिवरात्रि whatsapp स्टेटस  2024

वेद, पुराण और सनातन संस्कृति के अनुसार भोलेनाथ का महत्व सबसे ज्यादा है। लोगो की धारणा यही होती है कि भक्ति की उम्र 50 – 60 साल के बाद होती है। तब पूजा, अनुष्ठान, मंत्र, जाप किया जाता है क्योंकि इस उम्र के बाद काम करने की क्षमता की कमी हो जाने, अथवा Retirement से खाली Time मिलने लगता है।

जब हम वेद, पुराण में पढ़ते, सुनते है कि भगवान शिव का तो केवल नाम लेने और सुनने से ही वो प्रसन्न हो जाते है तो फिर हम नाम लेने और सुनने के लिए तो समय निकाल कर भगवान शिव का सानिध्य प्राप्त कर सकते है। तो सुनने, सुनाने के लिए आज का जरिया है Whatsapp. शिवरात्रि Whatsapp status 2024 से यह पुनीत कार्य कर सकते है।

Leave a Comment