महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं को अपने दोस्तो से साझा करें

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं:- किसी अपनो के संतान उत्पत्ति, शादी सगाई, Exam में अच्छे Percent आने पर, नौकरी लगने, Vehical खरीदने, घर खरीदने या नांगल करने, किसी भी कार्य के लिए जाने या अन्य कोई ऐसा काम हुआ हो तो मानवता के नाते हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती है। पहले ये शुभकामनाएं मिलने पर या कोई विशेष होता तो Card द्वारा पोस्ट करते थे। आज का युग बड़ा Fast है। Social Media ने आज पुराने अंदाज सारे खतम करते हुए सेकंड में शुभकामनाएं अपनो के पास पहुंचा सकते है।

mahashivratri ki hardik shubhkamnaye

पहले धार्मिक कार्यक्रमों, त्योहारों, महा शिवरात्रि, जन्माष्टमी, राम नवमी, हनुमान जयंती आदि ऐसे अवसरों पर पर हार्दिक शुभकामनाएं देने का चलन नहीं के बराबर था, लेकिन आज हम ऐसे शुभ अवसरों पर अपनो को हार्दिक शुभकामनाएं देना अपनी परंपरा का हिस्सा बना दिया है। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (mahashivratri ki hardik shubhkamnaye) देकर हम आपस में भगवान का स्मरण करते हुए उनके परिवार के लिए भी शुभेच्छा की कामना करते है।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर जब हम बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है। भगवान शंकर और मां पार्वती की Marriage anniversary के रूप में मनाया जाकर शादीशुदा भक्त अपने परिवार में सुख संपति की कामना करते है। शादी योग्य मनचाहा जोड़ा बनाने हेतु प्रार्थना करते है। तो ऐसे भगवान के लिए अपनो को Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamanaye देना तो बनता ही है। जिससे उनके सुखी भविष्य की कामना प्रभु आशुतोष से कर सके। महाशिवरात्रि पर अपनो को भिजाने के लिए हम कुछ शुभकामनाओं के Shlogan प्रस्तुत कर रहे है –

शिव शंकर भोले बाबा आए आपके द्वार।

आपके जीवन में खुशियां भर दे अपरम्पार।।

महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिव शक्ति की पूजा शिवरात्रि में करे मन से।

बाबा आपका घर खुशियों से भर दे वचन से।।

महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

महाशिव रात्रि है जमा लो भंग का रंग।

आपका पारिवारिक जीवन झूमे खुशियों के संग।।

महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभेच्छा ।

ॐ नमः शिवाय का महाशिव रात्रि पर करे जाप।

भोले बाबा की कृपा से धूल जाते है सारे पाप ।।

महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभेच्छा ।

जैसे शंकर के भाल पर है चंदा और गंगा ।

शिवरात्रि की पूजा से आपका परिवार रहे चंगा ।।

महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभेच्छा ।

– शिवरात्रि से संबधित लेख पढे –
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएंसावन की शिवरात्रि कब है
महाशिवरात्रि की कथामहाशिवरात्रि स्टेटस

महाशिवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी में | Mahashivratri Wishes In Hindi 

हम आज भले चंद्रमा पर पहुंच जाए या कुछ भी अनोखा करे लेकिन उनकी सफलताओं में भी शुभकामना का भी अपना योगदान रहता है। शुभकामनाएं या Best Wishes केवल शब्द नहीं होता बल्कि यह आत्मा की आवाज होती है जो अपनो को Success करने में सहायक होती है। Mahashivratri Wishes In Hindi में भिजाकर उसके जीवन या परिवार में आने वाली बाधा दूर करने की भगवान शिव से अनुरोध या प्रार्थना होती है। जैसे किसी गमी अथवा बीमारी में उससे मिलने से परेशानी नहीं मिटती है बल्कि वहां जाकर जो Wishes हम करते है उससे उसका संकट दूर होता है।

इसलिए आप भी अपनो को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी में भेजकर उसपर आनेवाले संकट दूर कर उसको खुशियों से तरबतर कर सके। तो आइए हम अपनो की खुशियों के लिए Mahashivratri Wishes In Hindi में भिजा कर शुभ कर्म कर ले।

एक लोठ्ठा जल और एक ही बिल्व पतर ।

शिवरात्रि की पूजा से यही उतारेंगे पार ।।

आपके जीवन में शिवजी लाए खुशियां अपार।

शिवरात्रि पर शुभ कामनाएं भिजाई है हजार ।।

जीवन को खुशहाल बनाना है, करेंगे शिव की भक्ति।

शिवरात्रि की शुभकामनाओं से मिले आपको शक्ति।।

वो भभुति लगाकर भी अपने जीवन में भरता है रंग।

शिवरात्रि की पूजा कर भरो जीवन में खुशियों की तरंग।

देवो का दुख हरण कर शिव ने पिया विष।

आपके दुख हरण करे मांगे शिव से विश।।

माता पार्वती ने तप कर शिव से नाता है जोड़ा ।

8 मार्च 24 की पूजा से शिवजी बना दे आपका जोड़ा।।

महा शिवरात्रि Quotes In Hindi

बाबा विश्वनाथ की महिमा का गुणगान सारे देव मिलकर भी नही कर सके तो हम जैसे तुच्छ प्राणी क्या गुणगान करेंगे ऐसी सोच कभी मत रखना। भगवान शिव तो केवल जलाभिषेक से खुश होते है। नाम सुमिरन से भव सागर पार करा देते है। ऐसे भोले बाबा को अपनी शक्ति अनुसार भक्ति करके प्रसन्न किया जाता है। Maha Shivaratri Quotes in Hindi आपके लिए प्रस्तुत है।

Quotes के जरिए हम सभी मनोकामना रखते है कि स्वयं और अपनो से जुड़े शिव भक्तो पर शिव की कृपा बनी रहे। इस तरह Share करके हम उन लोगो को भी बदल सकते है जिनमे Negetivity या नास्तिक भावना है। महा शिवरात्रि Quotes in हिंदी के माध्यम से भगवान शिव की लीलाओं से परिचित कराते है जो कि धर्म का प्रचार प्रसार में सहायक है।

काल भी तुम और महाकाल भी तुम हो।

लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम। शिव भी तुम सत्य भी तुम।।

ॐ  ही शिव है, ॐ ही महाकाल है।

ॐ  ही बाबा विश्वनाथ है, ॐ ही भोलेनाथ है ।

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

      भक्तो का है तारक , असुरों का है संहारक।     

    खुशियों से भरता झोली, शिव ही है पालक ।।

       एक लोठ्ठा जल  से करता है गंगा सा निर्मल ।

       भक्तो की पुकार पर खड़ा रहता है हरपल।।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े

जो भक्त हो महाकाल का!

अद्भुत भोले तेरी माया

अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में तेरा साया

तू ही मेरे दिल में समाया

महा शिवरात्रि शायरी In Hindi

गीत संगीत, भजन, शायरियां ये सभी भगवान शिव की महिमा के गुणगान करने के माध्यम से हैं। सुर ताल से मनुष्य का मन आकर्षित होता है फिर भजन या शायरियों से उसका ध्यान भगवान की ओर खींचा जाता है। पूरे भारत में भगवान शिव के लिए बहुत ही श्रद्धेय हैं। भगवान शिव के अलग-अलग स्वरूपों का अलग-अलग माध्यम से गुणगान किया जाता है। महा शिवरात्रि शायरी इन हिंदी में भी भक्तजन भगवान शिव का स्मरण करते हैं जिससे उनमें सार्वभौम साक्षात् दर्शन होता है।

महाशिवरात्रि को भक्तो द्वारा पूजा पाठ, व्रत आदि से निवृत होकर शिव पर अर्पित भंग का प्रसाद ग्रहण करते है। भगवान शिव का श्रृंगार कर सवारी निकली जाती है। इसी बीच शायरियो द्वारा शिव की मस्ती में डूबा जाता है। Maha Shivaratri Shayari in Hindi का कुछ ज्ञान आप भक्तो तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है –

विष पीने का शौकीन है मेरा भोला,

सर्पों की माला और है बाघों का चोला ।

भूत पिशाचों और कालो का है टोला, 

मस्ती में डूबा खुशियों से भरता मेरा झोला।

भक्तो पर उठता रहे आशीर्वाद का हाथ,

शिव की पूजा से सदा रहे सुख का साथ।

हम जो चाहे सदा मिलता रहे विश्वास, 

महाकाल की भक्ति से कभी ना टूटे आस ।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं ।।

मेरी हर इच्छा पूरी करते है क्यों ना मानू उपकार ।

भोले बाबा की भक्ति से पाया शिव का प्यार ।।

तेरी भभूत से मुझे दिया रंगो का संसार ।

ऐ जगत पिता सदा देना मुझे बच्चो सा दुलार।।

ना तो मैं शायर हूं, ना शायरी से कोई रिश्ता।

शिव की महिमा का गान के बिना कुछ नही जंचता।।

औघड़दानी की महिमा है अपरंपार।

इसकी भक्ति से ही होता है बेड़ा पार ।।

Shivratri Msg In Hindi

सभी शिव भक्त 8 मार्च 2024 को आने वाली महा शिवरात्रि की तैयारी में लग रहे होंगे। कोई अपने लिए पूजा, पाठ, मंत्र जप की सोच रहे होंगे तो कोई अपनों के लिए शुभकामनाओं, शायरियो, Massage, को Search कर रहे होंगे। हम सनातनी भगवान शिव से अपने लिए कुछ मांगते है तो अपने लोगो को शुभकामनाएं, Wishes, Message, सन्देश के माध्यम से भगवान शिव का स्मरण करा उनके लिए खुशियों की प्रार्थना करते है। आपकी सहायता के लिए Shivratri MSG In Hindi में पेश कर रहे है। आप अपनो तक पहुंचा कर भक्ति के साथ साथ भगवान शिव के प्रचार प्रसार का माध्यम बन कर खुशियां प्राप्त करे।

भोले शंकर को मनाना है तो शिव के पास आना होगा।

भोले का भक्त बनना है तो सच्चे दिल से मुस्कुराना होगा

संवत 2081 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

अमृत पान करने वाले को देव कहते है।

किंतु विष पान करने वाले को महादेव कहते है।

जय नीलकंठ। जय शिवरात्रि।।

शिव की महिमा का पाया न पार।

शिव के बिना संभव नहीं उद्धार ।।

शिव कृपा आप पर रहे सदा अपार।

आपके जीवन में खुशियों की रहे बहार।।

वर्ष 2024 महा शिवरात्रि की शुभकामना।

काल की विकराल की जय बोलो त्रिलोकी त्रिकाल की।

करो रे मंगल आरती  मृत्युंजय महाकाल की।

Happy Maha Shivratri 2024

Leave a Comment